
News No 27
सदर तहसील
हैडलाइन:
Anchor: आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती की दो युवकों द्वारा चाकू के वार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर बाद में सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर पहुंचकर परिवार से मिलकर सरकार पर कई आरोप लगाए थे और महिलाओं के खिलाफ हिंसा का भी आरोप लगाया था।
मामले में आजमगढ़ के लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय पर सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरहन हत्याकांड के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिजनों को राहत दिलाई। दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में घायल कर जेल भी भेजा गया है। आज ही आजमगढ़ आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्होंने मौके पर जाकर परिवार से मिलने की सलाह दी।
अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोगों के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि युवती की हत्या के मामले में शासन प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार को पांच लाख की सहायता दी। साथ ही परिवार को पीएम आवास और जमीन भी मिलेगी। दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है इसके बाद भी समाजवादी पार्टी के लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। सपा के लोग युवती के घर जाकर परिवार वालों को भड़का रहे हैं। हंगामा कर रहे हैं। अगर अखिलेश यादव जी को वास्तव में युवती के परिवार की चिंता है तो वह आज आजमगढ़ में आगमन के दौरान युवती के घर जाएं। कहा कि मामला राजभर और क्षत्रिय समाज से जुड़ा हुआ है। इसलिए समाजवादी पार्टी इस पर राजनीति कर रही है। समाजवादी पार्टी को तो मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करना चाहिए कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई। सुनते हैं लालगंज जिलाध्यक्ष ने क्या कहा।
बाइट : सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, बीजेपी जिला अध्यक्ष लालगंज
टीकर
लालगंज बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी सलाह
कहा कि आजमगढ़ आगमन के दौरान दीदारगंज थाना के सुरहन में जाएं
युवती हत्याकांड मामले में सपा पर राजनीति करने का लगाया आरोप