आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी “पल्लू” की घर पर शुक्रवार को दिन में मौत हो गई। ह्रदय गति रुकने से मौत की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उनके मुबारकपुर नगर स्थित घर के सामने उमड़ पड़ी।
बता दें कि हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी मोहल्ला रसूलपुर मुबारकपुर के निवासी थे। वर्ष 2023 में हुए निकाय चुनाव में मुबारकपुर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा के सिंबल पर लड़ चुके थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही मुबारकपुर व आसपास क्षेत्रों में गम की लहर दौड़ गई, और उनके आवास पर उनका अंतिम दर्शन करने के लिए राजनीतिक दल समेत अन्य लोगों का तांता लग गया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामदर्शन यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू यादव, अब्दुल्लाह अलाउद्दीन, पप्पू मलिक, हाजी आदिल, डॉ.जावेद कमर, हाजी शमशाद, डॉ अलीम अंसारी, हाजी सफी उज़्ज़मा, हाफिज़ नफीस समेत अन्य लोग रहे।
बीजेपी प्रत्याशी रहे हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी पल्लू की हुई मौत
नगर निकाय 2023 के चुनाव में मुबारकपुर नगर पालिका से थे बीजेपी से अध्यक्ष पद प्रत्याशी
मौत की सूचना के बाद घर के बाहर झलक पाने को उमड़ी भारी भीड़