



आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के कबूतर गांव में बुधवार की भोर में करीब साढ़े पांच बजे शौच के लिए पोखरे के पास गए 30 वर्षीय युवक की पोखरे में सिर के बल गिर जाने से सिर के डूब जाने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया गया। दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मेहनगर थाना के शेखूपुर निवासी बेचन राम के अनुसार उनके छोटे बहनोई 30 वर्षीय कैलाश राम सुबह जैसे ही पोखरे के किनारे झुक कर पानी छू रहे थे तभी पैर फिसल गया और पोखरे में सिर के बल वह गिर पड़े और सिर डूब गया। करीब आधे घंटे बाद एक लड़का उधर से घूमते गया तो उसने इनको सिर के बल पोखरे में गिरा देखा तो उसने गांव में सूचना दी। सूचना के बाद ग्रामीण जुट गए और कैलाश को बाहर निकाले लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। सुनते हैं मामले में बेचन राम ने क्या जानकारी दी।
तरवां थाना के कबूतरा में पोखरे में सिर के बल पोखरे में गिरने से मौत
युवक की मौत, शव का कराया गया पोस्टमार्टम
सिर के बल पोखरे में गिरा देख एक लड़के ने गांव में दी थी सूचना