
आजमगढ़ : मंगलवार को ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगल के अवसर पर शहर के बड़ादेव स्थित हनुमान मंदिर में शाम को भंडारा का आयोजन किया गया। सुबह से सभी हनुमान मंदिर में बड़ा मंगल पर दर्शन पूजन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार के लोगों के स्वास्थ्य मंगल कामना की लोगों ने प्रार्थना की। बड़ादेव पर प्रत्येक बड़ा मंगल पर भंडारा का आयोजन किया गया। ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में माना जाता है। आखिरी मंगलवार को भंडारा कार्यक्रम में राधामोहन गोयल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।