पीएम के आने को लेकर कार्यक्रम स्थल व आसपास समेत जनपद में अलग अलग हिस्सों में रहेगा रुट डायवर्जन, ट्रैफिक एडवाईजरी जारी

Blog
Spread the love

प्रधानमंत्री, भारत सरकार व मुख्यमंत्री उ0प्र0 के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक- 16.05.2024 को प्रातः 06.00 से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न रूट डायवर्जन रहेगा- (A) ट्रक, डी0सी0एम0 माल वाहक, रोडवेज की बसे / प्राईवेट बसे आदि के लिए रूट व्यवस्था 1. चेक पोस्ट थाना रानी की सरायः-  चेक पोस्ट रानी की सराय से जिन वाहनों को फरिहा चौराहा , सरायमीर, फुलपुर, शाहगंज की तरफ जाना है वे वाहन चेक पोस्ट रानी की सराय से आजमगढ़- वारणसी मार्ग से मुहम्मदपुर तिराहा से आगे सदाफल तिराहा से दाये मुड़कर ठेकमा, सरायमोहन, बरदह  से दाये मुड़कर मार्टिंनगंज ,दीदारगंज होते हुये अम्बारी चौराहा से होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें 2. मुहम्मदपुर तिराहा थाना गम्भीरपुरः- मुहम्मदपुर तिराहा से फरिहा चौराहा , निजमाबाद , सरायमीर की तरफ जाने वाले वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

3. अम्बारी चौराहा थाना फुलपुरः-


(A) शाहगंज मार्ग से जिन वाहनों को फुलपुर, सरायमीर , फरिहा चौराहा मार्ग से होते हुये आजमगढ़ शहर की तरफ जाना है वे वाहन अम्बारी चौराहा से दाहिने मुड़कर दीदारगंज , मार्टिंनगंज से बरदह बाये मुड़कर भीरा , सरायमोहन, ठेकमा होते हुये सदाफल तिराहा से वाराणसी –आजमगढ़ मुख्य मार्ग से अपने गंतव्य को जायेगें ।
(B) शाहगंज मार्ग से जिन वाहनों को फुलपुर, सरायमीर, फरिहा चौराहा से होते हुये आजमगढ़ शहर की तरफ जाना है वे वाहन अम्बारी चौराहा से बाये मुड़कर माहुल से अहरौला होते हुये  बुढ़नपुर चौराहा से अपने गंतव्य को जायेगें ।

4. सरायमीर से फरिहा चौराहा की तरफ आने वाले वहनों का आवगमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

5. मंदूरी तिराहा थाना कन्धारापुरः- मंदूरी तिराहा से तहरबरपुर , निजामाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

6. भंवरनाथ चौराहा से तहबरपुर की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

7. भदुली अण्डरपास से निजामाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

(B) समस्त प्रकार के छोटे वाहन के  लिए रूट व्यवस्था

1. रानी की सराय बाजार निजामाबाद मोड़ से निजामाबाद की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

2. फरिहा चौराहा से निजामाबाद की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

3. निजामाबाद से फरिहा चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

प्रभारी यातायात
आजमगढ

कार्यक्रम स्थल पर आने वाले बसों हेतु रुट मार्ग  (विधान सभावार )

निजामाबाद मार्ग से कार्यक्रम स्थल मे आने वाले वाहन हेतु रुट व्यवस्था

1. वि0स0 अतरौलियाः- विधान सभा अतरौलिया से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन बुढ़नपुर चौराहा पहुँचकर दाये मुड़कर आजमगढ़ –अम्बेडकर मार्ग पर मंदूरी तिराहा से दाये मुड़कर निजामाबाद – तहबरपुर मार्ग से  तहबरपुर, नवानगर , तहबरपुर , टीकापुर, सरदहा से निजामाबाद होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।


2.  वि0स0 गोपालपुरः- विधान सभा गोपालपुर से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन आजमगढ़ –अम्बेडकर मार्ग पर  मंदूरी तिराहा से दाये मुड़कर निजामाबाद – तहबरपुर मार्ग से  तहबरपुर, नवानगर , तहबरपुर , टीकापुर, सरदहा से निजामाबाद होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।

3. वि0स0 सगड़ी- विधान सभा सगड़ी से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन हाफिजपुर चौराहा से जुनैदगेज चौराहा, भंवरनाथ चौराहा से तहबरपुर –आजमगढ़ मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस –वे सर्विस मार्ग से सरदहा से बाये मुड़कर सोफीपुर , शेरपुर होते हुये  निजामाबाद से कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।

4. वि0स0 मुबारकपुर- विधान सभा मुबारकपुर से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन बैठौली तिराहा से दाहिने मुड़कर  हाफिजपुर चौराहा से जुनैदगेज चौराहा, भंवरनाथ चौराहा से  तहबरपुर –आजमगढ़ मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस –वे सर्विस मार्ग से सरदहा से बाये मुड़कर सोफीपुर , शेरपुर होते हुये  निजामाबाद से कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।

5. वि0स0 निजामाबाद –  विधानसभा निजामाबाद से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन निजामाबाद बाजार होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।

फरिहा चौराहा से कार्यक्रम स्थल मे आने वाले वाहन हेतु रुट व्यवस्था

6. वि0स0 सदरः-  विधानसभा सदर से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन चेक पोस्ट रानी की सराय से दाहिने मुड़कर फरिहा चौराहा पहुँचकर दाये मुड़कर फरीहा – निजामाबाद मार्ग  होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।

7. वि0स0 मेहनगरः- विधानसभा मेहनगर से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन बिन्द्राबाजार से आजमगढ़ –वाराणसी मार्ग से  मुहम्मपुर तिराहा से बाये मुड़कर फरिहा चौराहा से फरीहा – निजामाबाद मार्ग  होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।

8. वि0स0 लालगंज- विधानसभा मेहनगर से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन बिन्द्राबाजार से आजमगढ़ –वाराणसी मार्ग से  मुहम्मपुर तिराहा से बाये मुड़कर फरिहा चौराहा से फरीहा – निजामाबाद मार्ग  होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।

9. वि0स0 फुलपुर-पवईः- विधानसभा फुलपुर –पवई से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन सरायमीर से फरिहा चौराहा से बाये मुड़कर फरीहा – निजामाबाद मार्ग  होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।

10. वि0स0 दीदारगंज- विधानसभा दीदारगंज से कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन सरायमीर से फरिहा चौराहा से बाये मुड़कर फरीहा – निजामाबाद मार्ग  होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *