बाजार में गिरी महिला पर चढ़ कर छेड़खानी और मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया, महिला और पुरुष दोनों को पुलिस ने बताया मानसिक रोगी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ में एक युवती के साथ दिनदहाड़े छेड़खानी हुई है। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है एक व्यक्ति युवती के साथ जोर जबरदस्ती कर रहा है। युवती खुद को बचाने की कोशिश करती है। इस दौरान लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ती है। व्यक्ति उसे उठने नहीं देता है। उसके साथ जमीन पर ही अभद्रता करने लगता है। वह युवती के हाथ मरोड़ने की कोशिश करता है। उसे बैड टच करता है।

वहीं युवती खुद को बचाने के लिए हाथ पैर मारते हुए दिख रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा है लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आता है। काफी देर बाद भीड़ में से कुछ लोग हिम्मत करके आरोपी के पास पहुंचते हैं और डंडे मारकर उसे भगाते हैं। घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 8 जुलाई को बरदह थाना क्षेत्र के गोडहरा बाजार की है।
आरोपी रामचंद्र राजभर देवकलापुर जौनपुर जिले का रहने वाला है। मंगलवार को वह गोडहरा बाजार में घूम रहा था। तभी एक युवती वहां से गुजरी। देखने से लग रहा था कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। रामचंद्र काफी देर तक उसे घूरता रहा। उसके बाद धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया। उसके साथ अभद्रता करने लगा। युवती के शोर मचाने पर लोगों ने उसे बचाया।
इस संबंध में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला जमीन पर गिरी हुई है और एक पुरुष उसके साथ मारपीट कर रहा है यह प्रकरण बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम गोडहरा का है। महिला का नाम निधि दीक्षित है उसकी उम्र लगभग 35 साल है। महिला मानसिक रूप से कमजोर है और इसके द्वारा एक पुरुष जिसका नाम रामचंद्र है वह भी मानसिक रूप से कमजोर है उसके साथ कुछ घटना कारीत की थी। जिसके कारण से दोनों में विवाद हुआ दोनों महिला और पुरुष आपस में विवाद करते हुए जमीन पर गिर । इस संबंध में थाना बरदह पर जो तहरीर दी गई । इस आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त रामचंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *