दस हजार के वांछित ईनामिया समेत 03 अभियुक्त चोरी की 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ में थाना रौनापार क्षेत्र में थाना रौनापार का हिस्ट्रीशीटर और थाना कोतवाली आजमगढ़ का 10,000/- रू0 का वांछित ईनामिया समेत 03 अभियुक्त चोरी की 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। अभियुक्तगण जयहिन्द यादव पुत्र स्व0 सुरेश यादव उम्र करीब 21 वर्ष निवासी नई बस्ती बालाजानी थाना रौनापार, आकाश पटेल पुत्र उदयराज पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बैजाबारी थाना रौनापार और अरमान अहमद पुत्र समीउल्ला उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बैजाबारी बघावर थाना रौनापार का नाम बाइक चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आया जिनकी गिरफ्तारी ग्राम सहनूपुर पुलिया थाना रौनापार आजमगढ़ से की गई। थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल, उ0नि0 विवेक सिंह, उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा गिरफ्तार किया गया व उनकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई। अभियुक्तगण पूछताछ पर बता रहे है कि चोरी की मोटरसाईकिल UP54P4920 को 12.07.2025 को कांखभार देशी शराब की दुकान से चोरी किया था। जिसको बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पकड़ लिया गया तथा 26.05.2025 को ब्रह्म स्थान मन्दिर से एक लाल काली बुलेट जिसका नम्बर UP50BC4915 भी तीनो ने ही मिलकर चुराया था। जिसका नम्बर प्लेट थोडा दूर एक गाँव के पास निकालकर फेंक दिये थे और उसकी लाल रंग की टंकी को बदल कर काली रंग की लगवा दिये थे। हम लोग उस बुलेट को बेचने के फिराक में थे लेकिन पता चला कि रास्ते में भीमबर बाजार में कुछ पुलिस वाले चेकिंग कर रहे है जिसके डर से चोरी की गई बुलेट को वही मन्दिर से दूर भीमबर पुलिया से रसूलपुर नन्दलाल वाले रोड पर मार्हाकर्मनाथपट्टी गाँव के पास चुपके से खडी कर भाग गये थे और उस दिन बच निकले थे लेकिन आज पकड़े गए।
अभियुक्त जयहिन्द यादव रौनापार से H.S. है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *