युवती की चाकू मारकर हत्या के मामले में पीड़ित मां को मुख्यमंत्री कोष से पांच लाख रुपए की मिलेगी मदद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र दीदारगंज के सुरहन ग्राम में शनिवार 23 दिसंबर को 21 वर्षीय शबनम पुत्री जैतून राजभर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। इस बड़ी घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशीलता के साथ संज्ञान में लिया है और मामले में अधिकारियों को पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ ही कई निर्देश भी दिए गए हैं। घटना में कार्रवाई को लेकर लगातार शासन की तरफ से मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने पर प्रशासन व पुलिस की तरफ से लगातार सक्रियता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कोष से जिला प्रशासन के माध्यम से सहायता राशि के रूप में 05 लाख रुपए शबनम की मां को देने की घोषणा की है।

सुरहन में युवती की चाकू मारकर हत्या का मामला

मुख्यमंत्री ने घटना को संवेदनशीलता के साथ लिया संज्ञान में

पीड़ित मां को मुख्यमंत्री कोष से पांच लाख रुपए की मिलेगी मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *