CMO व ACMO का रात में जनपद भर में अलग अलग PHC व CHC पर छापा, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, उपचारिका नदारत, इमरजेंसी बंद मिली

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार व एडिशनल सीएमओ अरविंद चौधरी ने मंगलवार की रात में जनपद के उत्तरी सगड़ी और दक्षिणी बरदह के इलाकों में स्थित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं एक अतरौलिया, कोयलसा रानीपुर के केंद्र पर अविनाश झा पहुंचे। इस दौरान कुछ जगह डॉक्टर तो कुछ जगह फार्मासिस्ट, वॉर्ड बाय नदारत मिले। वहीं अन्य स्थानों पर चिकित्सक समेत अन्य की उपस्थिति रही। एडिशनल सीएमओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर में चिकित्सक नहीं मिले। वही सीएमओ को बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी कक्ष बंद मिला। डॉक्टर तो थे लेकिन फार्मासिस्ट और औपचारिक नहीं थी। इसी प्रकार ठेकमा बगहा अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर भी जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *