


जिले में इमरजेंसी के दौरान मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में एम्बुलेंस सेवा 102 के रिस्पांस टाइम में रिकॉर्ड सुधार आया है। सीएम डैशबोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक बेहतर एम्बुलेंस सेवा में आजमगढ़ यूपी में पहले स्थान पर है। हादसा या दुर्घटना होने पर 102 डायल नंबर की एम्बुलेंस सेवा की रिस्पॉन्स टाइम पांच मिनट है, वहीं 108 नंबर की एम्बुलेंस सेवा की रिस्पॉन्स टाइम 7.45 मिनट है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार जनपद की एम्बुलेंस सेवा 102 को प्रदेश में पहला स्थान मिला है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जिले में 52 एम्बुलेंस 102 नंबर की है। वहीं, 51 एम्बुलेंस 108 नंबर की है। प्रदेश स्तर पर हुई रैंकिंग में जनपद की एम्बुलेंस सेवा 102 को प्रदेश में पहला स्थान मिला। रिस्पॉन्स टाइम को देखें तो 102 एम्बुलेंस पांच मिनट में सूचना देने वाले के पास पहुंच जाती है। इस हिसाब से 102 एम्बुलेंस अपने निर्धारित रिस्पॉन्स टाइम से पहले मरीज तक पहुंच रही है। वहीं, 108 का औसत रिस्पॉन्स टाइम 7 मिनट से ज़्यादा है ।102 नंबर की एम्बुलेंस मरीजों को ढोने में डायल 108 से काफी आगे है।उनका कहना था कि इसकी निगरानी विभाग समय समय पर कर रहा है। काफी सुधार हुए हैं। इसलिए प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा 102 पहले स्थान पर है। आगे भी और बेहतर करने का प्रयास होगा।