आजमगढ़। मऊ जिले के मधुबन थाना के सीधा अहिलासपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पीजीआई के डाक्टरों पर पुत्री के कूल्हे का लापरवाही पूर्वक आपरेशन करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सोमवार के दिन जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उक्त डाक्टरों ने पुत्री के कूल्हे के आपरेशन के दौरान अंदर टूल किट छोड़ने के साथ कूल्हे की हड्डी भी तोड़ दी है। पीड़ित ने डीएम आजमगढ़ से पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
पीड़ित राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामनरायन गुप्ता ने बताया कि उसकी पुत्री रूपा गुप्ता का कूल्हे का आपरेशन पूर्व में मऊ में हुआ था। आपरेशन के बाद उसकी पुत्री का कुल्हा ठीक हो गया। आपरेशन के दौरान पुत्री कूल्हे में लगे स्क्रू को निकलवाने के लिए पीजीआई चक्रपानपुर आजमगढ़ में आर्थाेपेडिक विभाग में दिखाया तो उन्होंने आपरेशन कर स्क्रू निकालने की बात कही। इस क्रम में 28 दिसंबर 2024 को पुत्री को आपरेशन के लिए भर्ती कर लिया। बाद में एक जनवरी 2025 को डॉक्टरों ने उसकी पुत्री के कूल्हे का स्क्रू निकालने के लिए आपरेशन किया। स्क्रू निकालने के दौरान डाक्टरों ने लापरवाही बरती और पुत्री के कूल्हे की हड्डी को तोड़ दिया। साथ ही कूल्हे में आपरेशन टूल किट छोड़ दिया गया। टांका लगाकर सात जनवरी 2025 को डिस्चार्ज कर दिया। डिस्चार्ज होने के बाद से ही उसकी पुत्री अपने पैर पर खड़ी नही हो पा रही थी। जिस पर उसे कई बार पीजीआई के उक्त डाक्टरों को दिखाया । डॉक्टर आपरेशन में की गई लापरवाही को छुपाते हुए ठीक होने का आश्वासन देते रहे। लेकिन पुत्री की हालत खराब होती गई, इस पर पुत्री को लछिरामपुर स्थित एक चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने एक्स-रे कराया। एक्सरे देखने के बाद उन्होंने बताया कि पुत्री के आपरेशन में लापरवाही की गई है, कुछ टूल कीट इसके कूल्हे में फंसा है, साथ ही कूल्हे की हड्डी भी आपरेशन के दौरान जबरदस्ती के कारण फिर से टूट गई हैै। जिस कारण उसे असहाय पीड़ा हो रही है, और वह खड़ी नही हो पा रही है। इस मामले में पीड़ित पिता राजेश कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना-पत्र देकर पूरे मामले की जांच कराने और दोषी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के साथ क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी आजमगढ़ ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है।
इस मामले में सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें प्रार्थी राजेश कुमार ने बताया है कि कि उनकी पुत्री रूप गुप्ता का मऊ में ऑपरेशन हुआ था उसमें रॉड पड़ी थी जिसको निकलवाने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपाणपुर आए थे वहां गलत ऑपरेशन करके निकाला गया जिससे हड्डी टूट गई । सीएमओ ने कहा कि इसकी जांच के लिए एक कमेटी बना दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।