बाउंड्री वाल को लेकर आपत्ति करने और गाली गलौज से नाराज होकर दो पड़ोसी युवक ने की थी सो रहे बुजुर्ग की डंडे से पीट कर हत्या, डंडा समेत दोनों आरोपी गिरफ्तार, बुजुर्ग अकेले खुले बरामदे में सोते थे

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : थाना बरदह पुलिस ने अकेले सो रहे बुजुर्ग की हत्या की घटना में वांछित 02 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 02 डण्डे के साथ गिरफ्तार किया गया। 10 अगस्त को वादी सत्यनारायण सिंह पुत्र स्व रामराज सिंह ग्राम उसरगावाँ थाना बरदह ने तहरीर दी थी। आरोप था कि उनके बड़े भाई राजबहादुर सिंह उर्फ मंगला सिंह जो मूल घर से 500 मी0 की दूरी पर बने हुए पाही पर रहते थे। प्रतिदिन की तरह 9 अगस्त की रात्रि में राजबहादुर सिंह घर से खाना खाकर पाही पर सोने के लिए चले गये और पाही पर बने बरामदे मे लगी चारपाई पर सोये थे। वहीं बगल के निवासी रफीक शेख जो वादी के यहां खेती का काम देखते है द्वारा सुबह घर पर लोगों को आकर बताये कि आज जब वह पाही के पास गये तो देखा कि राजबहादुर जो रोज सुबह जल्दी जग जाते थे आज नही जगे है। जब रफीक शेख उन्हे जगाने गये तो देखा कि उनकी धारदार हथियार से मारकर किसी ने हत्या कर दिया है। इस सूचना पर वादी, कुछ लोगों के साथ तुरन्त पाही पर पहुचा तो पाया कि उनके भाई की बिस्तर पर सोते समय किसी ने मारकर हत्या कर दिया है। धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्तों आसिफ शेख पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम उसरगांवा थाना बरदह उम्र-19 वर्ष, मेहताब आलम पुत्र मुनौवर अली निवासी ग्राम उसरगांवा उम्र-20 को जिवली मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 डंडा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ शेख द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं जब भी राजबहादुर सिंह के पाही की तरफ से गुजरता था तो राजबहादुर अक्सर मुझे गाली देते थे तथा मेरी बाउण्ड्रीवाल बनने में भी अवरोध उत्पन्न किये थे। जिससे परेशान होकर मैं अपने साथी मेहताब आलम के साथ मिलकर योजना बनाते हुए दिनांक 9/10.08.2025 की रात लगभग 01.00 बजे जब वह सो रहे थे कि हम दोनों द्वारा एक-एक डण्डा लेकर मारकर उनकी हत्या कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *