मध्यम वर्गीय परिवार का बेटा डीआरडीओ में बना एआई इंजीनियर, क्षेत्र में खुशी की लहर

Blog
Spread the love

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय: जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत चांदपुर पटवध सरैया बाजार निवासी ऋतिक मद्धेशिया का चयन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के तहत आईआरडीई के लैब में एआई इंजीनियर के पद पर चयन हुआ। सूचना मिलते ही परिजनों, रिश्तेदारों तथा पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ऋतिक मद्धेशिया के घर पहुंचकर लोगों ने मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया।
ऋतिक मद्धेशिया के पिता विजय कुमार मद्धेशिया किराने की दुकान से जीविकोपार्जन करते हैं। इनके पास दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा ऋतिक मद्धेशिया 2014 में राहुल सांकृत्यायन इंटर कॉलेज लक्षिरामपुर आजमगढ़ से 10वीं पास कर अलगू स्मारक इंटर कॉलेज आजमपुर चकिया आजमगढ़ से 2016 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद आईईआरटी कॉलेज प्रयागराज से सत्र 2022 में इलेक्ट्रिकल से बीटेक किया। तत्पश्चात उसका चयन आईआईटी खड़गपुर में एमटेक के लिए हो गया। 2025 में एमटेक फाइनल हुआ। उसके बाद (डीआरडीओ) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के तहत आईआरडीई के लैब में एआई इंजीनियर की वैकेंसी में शामिल होकर परीक्षा तथा इंटरव्यू क्वालीफाई करते हुए पद को हासिल किया। छोटा भाई ग्रेजुएशन करके एसएससी की तैयारी में लगा हुआ है।
बहन भी पढ़ाई कर रही है। ऋतिक मद्धेशिया को ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा गया है जहां उनकी ट्रेनिंग चल रही है। ऋतिक मद्धेशिया के सफलता पर परिजनों,रिश्तेदारों तथा ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल है। ऋतिक मद्धेशिया ने इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने परिजनों तथा गुरुजनों को दिया। ऋतिक मद्धेशिया ने कहा की मुकाम तक पहुंचने के लिए मेहनत तो करनी पड़ेगी और अगर ईमानदारी से मेहनत किया जाए तो मुकाम निश्चित हासिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *