आजमगढ़ के प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश यादव के गुणगान का गाना बजा कर प्रधानाध्यापक ने बच्चों का कराया डांस, वीडियो अब हो रहा वायरल, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

Blog
Spread the love

आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में देशभक्ति तराना और तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन जिले के कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मगरुपुर का मामला अलग ही चर्चा में आ गया। इस विद्यालय में बच्चों को देशभक्ति के बजाय एक विवादित गाना, जिसमें अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात हो रही थी, बजाया गया। मासूम छात्र इस गाने पर डांस करते नजर आए, जबकि हेडमास्टर सुनील यादव बच्चों के इस प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।

विद्यालय में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हेडमास्टर बच्चों को गाना सुनाते हैं और डांस करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कुछ वीडियो में वह अन्य बच्चों को भी बुलाते नजर आए। इस घटना से जहां विद्यालय और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश भी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव ने इस मामले में जिला प्रशासन से तत्काल अध्यापकों के निलंबन के साथ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह की हरकत बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। देशभक्ति के अवसर पर बच्चों को इस तरह के राजनीतिक संदेश पर डांस कराना अनुचित और शर्मनाक है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का संदेश देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति सम्मान का होता है, लेकिन इस विद्यालय की घटना ने इस पर्व की गरिमा को ठेस पहुँचाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक सुनील यादव द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता के चलते सरकार के विरोधात्मिक विचार के भाव में अखिलेश यादव के गीत का गायन करना एवं योगी सरकार पर मधुशाला का आक्षेप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गैर वैधानिक एवं राजनैतिक दलगत विचार स्वतंत्रता दिवस की मूल भावना का निरादर करता है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग की कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव, सहायक अध्यापक देवलास प्रजापति सहित सभी दोषी अध्यापकों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाए।

वहीं इस मामले में बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *