
आजमगढ़ : अहरौला थाना अंतर्गत माहुल कस्बे में शुक्रवार देर रात फल विक्रेता पर अर्धविक्षिप्त छोटे भाई ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल फल विक्रेता की जनपद मुख्यालय पर एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को दिन में मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अहरौला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मनोज अग्रहरि 35 वर्ष पुत्र लालचंद्र अग्रहरि माहुल बाजार में ठेले पर फल बेचते है। रात में वह बाजार से फल बेच कर ठेला लेकर घर पहुंचे तो छोटे भाई दिलीप अग्रहरि से उसकी कहासुनी हो गई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई दिलीप ने पास रखा बड़ा गैस सिलेंडर उठा कर बड़े भाई मनोज के सिर पर मार दिया। जिससे मनोज का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर कमरे के फर्श पर गिर कर बेहोश हो गया। हमला करने के बाद दिलीप एक कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर बाद जब पत्नी खाना लेकर आई तो फर्श पर अपने पति को पड़ा देख चिल्लाना शुरू किया। शोर सुन आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। उसके बाद पुलिस भी आ गई और काफी मशक्कत के बाद हमलावर को कमरे से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर थाने ले गई है। वही थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार का कहना है कि पिता लाल चन्द अग्रहरि ने तहरीर दिया है। विधिक कार्यवाही किया जाएगा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।