
आजमगढ़ शहर में लगातार सवारी वाहनों का प्रयोग माल वाहक वाहनों के रूप में किए जाने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी और इस पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया था। सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एक बार फिर सोमवार को पुलिस ने जगह-जगह अभियान चलाकर यात्री वाहनों को माल वाहक वाहनों के रूप में प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस बार कार्रवाई का नेतृत्व खुद एसपी ट्रैफिक संजय कुमार के द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने कहा भी कि जो वाहन जिस काम के लिए बना है उसी में उसका इस्तेमाल होना चाहिए। कोई बाइक को ठेला बना लिया है तो कोई ई-रिक्शा को ही मालवाहक वाहन बनाकर उस पर सामान लाद कर चल रहा था। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक ने कहा कि ठंड के इस मौसम में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर भी लगवाया जाएगा। जिससे पीछे आने वाले वाहनों को इसकी जानकारी हो सके और इसके अलावा भी अन्य कार्रवाई की जा रही है।
सवारी वाहनों का मालवाहक वाहनों के रूप में प्रयोग करने पर हुई कार्रवाई
एसपी ट्रैफिक संजय कुमार के नेतृत्व में चला अभियान
एसपी ट्रैफिक ने कई नियमों और कार्रवाई के बारे में दी जानकारी