आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में जौनपुर हाइवे पर सरायमोहन गांव में बादिल बाबा के पीछे अवैध तरीके से हो रहे निर्माण कार्य को चकबंदी राजस्वकर्मी ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को हो रहे निर्माण कार्य को रोक कर रिपोर्ट विभागीय उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दोनो पक्षों को चकबंदी कार्यालय पर जाने का निर्देश दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के दरियापुर बसई गांव निवासी प्रदुमन तिवारी पुत्र विश्वनाथ तिवारी ने बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी आजमगढ़ को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि कुछ भूमि खातेदार दुर्गा गुप्ता पत्नी दिलीप गुप्ता से जमीन रजिस्ट्री कराई है। उक्त जमीन पर भगवानपुर गांव निवासी शिवासय चौहान द्वारा अवैध तरीके निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जमीन पर हो रहे कार्य को रोकने की गुहार लगाई थी। चकबंदी राजस्वकर्मी प्रभूनाथ ने बताया कि बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। दोनो पक्ष को जमीन संबंधी कागजात को लेकर कार्यालय पर विभागीय अधिकारी के पास जाने को कहा।
निर्माण कार्य को पुलिस टीम के साथ पहुंचे चकबंदी कर्मी ने रोका
बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन बादिल बाबा के पीछे निर्माण कार्य को रोका
बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर हुई कार्रवाई