
सड़क सुरक्षा को लेकर नए कानून के मुद्दे को लेकर ट्रांसपोर्टरों व चालकों की हड़ताल मंगलवार की रात को समाप्त हो गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बुधवार सुबह से ही रोडवेज की बसें सड़कों पर अपने गंतव्य स्थलों पर जाने के लिए दौड़ती दिखाई देने लगी। रोडवेज स्टेशन पर हर जगह जाने के लिए बसें उपलब्ध रहीं। हालांकि कुछ हड़ताल के चलते और कुछ ठंड के असर के चलते सुबह यात्रियों की कमी का सामना बसों को करना पड़ा। लेकिन रोडवेज बस के चालक और परिचालक अपने गंतव्य स्थान पर जाने को लेकर यात्रियों को आवाज लगाते दिखे।
चालकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद सड़कों पर उतरीं रोडवेज बसें
सुबह यात्रियों की कमी के चलते बसों को निकालने के लिए करना पड़ा इंतजार
आजमगढ़ रोडवेज बस स्टेशन पर धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं यात्रीगण