जैसे-जैसे अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख नजदीक आती जा रही है। इसको लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं लोगों को 22 जनवरी को अपने घर या घर के आसपास के मंदिरों में होने वाले विशेष कार्यक्रमों के लिए आमंत्रण भी दिया जा रहा है और घर में उत्सव के रूप में मनाने के लिए भी कहा जा रहा है। जिसके तहत अयोध्या से आए पूजित अक्षत व पत्रक को लोगों को घर-घर जाकर तमाम संगठनों के लोग दे रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कोलघाट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में घर-घर पूजित अक्षत व पत्रक का वितरण किया गया। वहीं शाम को नगर के पुरानी सब्जी मंडी, चौक, मातबरगंज में एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं के साथ अन्य लोग शामिल रहे।
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान
शहर के पुरानी सब्जीमंडी, चौक समेत अन्य इलाकों में महिलाओं ने समेत अन्य ने किया जागरूक
शहर के कोलघाट में घर-घर पूजित अक्षत व पत्रक का किया गया वितरण