आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज अहरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस में बुधवार की शाम मीठाई लेने पहुंचे एक मनबढ़ ने दुकानदार पर तमंचे से फायर कर दिया। इस घटना में दुकानदार घायल हो गया। मनबढ युवक को लोगों ने मेहमौनी रोड से दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित अहरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस नाम की दुकान है। बुधवार की शाम दुकान पर चंद्र प्रकाश और उनकी पत्नी द्रोपदी बैठे थे। तभी एक युवक अपने दो साथियों के साथ बर्फी लेने के लिए पहुंचा। दो लोग तो बाहर रहे एक अंदर गया और चखने के लिए दो बार बर्फी मांगी। दुकान बंद होने का समय होने पर द्रौपदी ने कहा लेना है तो लीजिए नहीं तो दुकान बंद होने जा रही है। तभी उनका बेटा शुभम गुप्ता 18 भी वहां पहुंच गया। द्रोपदी की बात से नाराज मनबढ़ युवक ने कट्टा निकाल लिया। शुभम ने उसके कट्टे वाले हाथ को दबोच लिया। इससे नाराज मनबढ ने कट्टे से फायर कर दिया, गोली शुभम के हाथ में लगी। इसके बाद मनबढ मौके से फरार हो गया। मेहमौनी रोड पर भागते समय कस्बे के लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को लेकर थाने गई। वहीं घायल शुभम को इलाज के लिए रानीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई।