आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देऊरपुर-महाराजगंज रोड पर स्थित शराब की दुकान से चंद कदम की दूरी पर सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी मुताबिक, देऊरपुर-महाराजगंज रोड पर शराब की दुकान है। दैनिक क्रिया के लिए गांव के कुछ लोग जा रहे थे कि शराब की दुकान से करीब 50 मीटर दूर सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई। वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
लाश मिलने की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों ने व्यक्ति के बाबत कोई जानकारी नहीं दी, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।