
आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव में बुधवार की शाम को ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि साथ अन्य लोग जख्मी हो गए। जिनको अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय पहुंची। गुरुवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
गाजीपुर जनपद के मिर्जापुर के निवासी द्वारिका प्रसाद के अनुसार उनकी बहन 37 वर्षीया मंजू देवी निवासिनी ज्ञानीपुर भौंरा जिला जौनपुर की मौत हुई है। द्वारिका प्रसाद के अनुसार उसकी बहन गांव के अन्य लोगों के साथ ऑटो रिक्शा पर सवार होकर देवगांव क्षेत्र में ही किसी के घर किसी की मौत होने पर परिवार से मिलने होने आ रही थी। जैसे ही उनका ऑटो रिक्शा चौकी गांव में पहुंचा तभी ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही मंजू देवी की मौत हुई। जबकि अन्य लोग घायल हुए।
ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, ऑटो रिक्शा सवार महिला की मौत, 7 अन्य जख्मी
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव की घटना
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मृतक महिला के शव का कराया गया पोस्टमार्टम