आजमगढ़ के पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह के द्वारा बीडीसी को धमकाने रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को जानकारी दी कि मामले में दो आरोपियों राम मिलन सिंह व फरीद अहमद की गिरफ्तारी कर ली गई है। साक्ष्य संकलन जारी है। मोबाइल की जांच की जा रही है। मामले में पहले से जेल में बंद प्रदीप सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड है। जबकि अन्य दो जिनको जेल भेजा गया है उनका अभी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। लेकिन धमकी मामले में जो साक्ष्य मिला है उस आधार पर जेल भेजा गया है।
पल्हना ब्लॉक में बीडीसी को धमकी मिलने को लेकर एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों का नहीं मिला है आपराधिक रिकॉर्ड
जेल में पहले से बंद एक अन्य आरोपी प्रदीप सिंह का है आपराधिक रिकॉर्ड