आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालगंज छावनी पर बाइक से जा रहे 27 वर्षीय युवक को बुधवार को दिन में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे को अंजाम देने वाला वाहन मौके से भाग निकला। वहीं दिन के चलते युवक की मौके पर ही कुछ देर बाद मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब छानबीन में जुटी। किसी प्रकार से परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। युवक देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भुड़की निवासी अजय कुमार उर्फ राजा पुत्र शिवबचन के रूप में की गई। पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले आई। गुरुवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शिव वचन ने बताया कि उसका पुत्र लालगंज बाजार से भुड़की गांव अपने घर दिन में आ रहा था लालगंज बाजार उसके यहां से करीब 7 किलोमीटर दूर है लेकिन बीच रास्ते में ही हादसा हो गया। सुनते हैं शिवबचन ने क्या जानकारी दी।