आजमगढ़ जिले के ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिक्षा क्षेत्र राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को कैंप लगाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की प्रमुख जनकल्याणी योजनाओं का लाभ पहुचाने जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ किया गया। मोदी गारंटी वाहन अपने तय समय से गांव में पहुंची थी और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री का संदेश के साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जहां ग्रामीण जाकर जानकारी ले रहे थे एवं सरकारी योजनाओं से वंचित लोग अपना अपना प्रार्थना पत्र भी दिए। उसके साथ-साथ भारत को विकसित बनाने की सभी को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योति प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा रहे। राजेपुर ग्राम प्रधान राम चेत चौरसिया, अनिल राय पूर्व उपाध्यक्ष बीजेपी, विजय शंकर तिवारी जिला महामंत्री बीजेपी, विलास राय जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बीजेपी, अखिलानंद राय सेक्टर संयोजक समेत अन्य लोग रहे।
ठेकमा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में कार्यक्रम का आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी
विकसित भारत बनाने के लिए लोगों को दिलाई गई शपथ