

सरकारी दुकान से राशन के वितरण में प्रति कुंतल कमीशन बढ़ाए जाने की मांग या ₹50 हजार रुपए प्रतिमाह की मांग को लेकर कोटेदार संघ की मांग को लेकर 1 जनवरी से राशन वितरण का कार्य नहीं करने का लामबंद कोटेदार ऐलान कर चुके हैं। अपनी मांग के समर्थन में बलिया, मऊ व आजमगढ़ से लामबंद कोटेदारों ने संयुक्त रूप से अपनी मांगों का ज्ञापन आजमगढ़ मंडलायुक्त के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। बलिया के कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा राशन का वितरण उत्तर प्रदेश में किया जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा उत्पीड़न यहीं पर हो रहा है। एक तरफ वन नेशन वन राशन कार्ड की बात होती है लेकिन अन्य राज्यों में कोटेदारों को प्रति कुंतल कहीं 200, कहीं डेढ़ सौ कहीं ढाई सौ रुपए मिलता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में ₹90 रुपए कमीशन मिलता है। जोकि बहुत कम है। यहां के कोटेदार ₹200 रुपए दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। इसीलिए कोटेदार हड़ताल पर हैं। 10 जनवरी को सरकार ने बैठक बुलाई है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 11 जनवरी से फिर अलग-अलग चरण में आंदोलन किया जाएगा।
बलिया, मऊ व आजमगढ़ के कोटेदारों ने लामबंद होकर सौंपा ज्ञापन
मंडलायुक्त के प्रशासन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रखी अपनी मांग
राशन वितरण में प्रति कुंतल कमीशन बढ़ाने या ₹50 हजार प्रति माह मानदेय करने की मांग