आजमगढ़ के थाना तरवां के खरिहानी तिराहा दुर्गा मंदिर के पास से मारपीट करने के 02 आरोपी अभियुक्त शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए हैं। बता दें कि दिनांक- 06 जनवरी 2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी मुकदमा
अवधेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी टहर किशुनदेवपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़, बाबा होटल ढाबा ( खरिहानी बाजार ) में काम करता है। जिसमें विपक्षी ओमप्रकाश यादव उर्फ शेरु यादव पुत्र विजेन्द्र यादव निवासी खरिहानी थाना तरवां, प्रमोद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी बघरा थाना तरवां, अभिषेक कुमार उर्फ टिंकू पुत्र फुलचन्द्र प्रसाद निवासी सरायभादी थाना तरवां ने शराब के नशे में आकर होटल में खाना खाया। वादी द्वारा खाने का पैसा मांगने पर गाली गलौज देते हुए लाठी डन्डा से मारे पीटे। बीच बचाव करने के लिये आये होटल ढाबा के मालिक रिंकू चौबे पुत्र केशनाथ चौबे निवासी टहर किशुनदेवपुर थाना कप्तानगंज को भी मार पीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर धारा 323, 504, 506, 308, 427 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक रामकुमार यादव द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।
शुक्रवार को उप निरीक्षक रामकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों ओमप्रकाश यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र विजेन्द्र यादव निवासी ग्राम खरिहानी, प्रमोद कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम बघरा थाना तरवां को खरिहानी तिराहा दुर्गा मंदिर के पास से समय करीब साढ़े नौ बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तो का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
तरवां थाना के खरिहानी तिराहा दुर्गा मंदिर के पास से कार्रवाई
मारपीट करने के 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
ढाबा में शराब के नशे में खाना खाकर पैसा मांगने पर की थी मारपीट