





आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र की जगदीशपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई थी। जनसभा में शामिल होने के लिए फूलपुर थाना क्षेत्र के खुटौली गांव निवासी इसरावती भी कई लोगों के साथ पहुंची थी। सीएम योगी के आने से पहले जिस तरफ इसरावती बैठी थी उधर टेंट की पाइप लोगों के ऊपर गिर गई। जिससे इसरावती जहां पाइप के नीचे दब गई वहीं अन्य लोगों को भी चोट लगी। अन्य लोग तो किसी तरह से बच गए लेकिन इसरावती दबी रही। लोगों ने दौड़ कर इसरावती को बाहर निकाला और उसको स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज व जांच के लिए इसरावती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुनते हैं इसरावती ने क्या जानकारी दी।