आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर क्षेत्र के भटौरा अण्डर पास से तीस हजार रुपए कीमत की 23 ग्राम हेरोइन के साथ 3 अभियुक्त शनिवार को गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से 41 सौ रुपये व टेम्पो भी बरामद किया गया।
शनिवार को एसआई प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भटौरा अण्डर पास से टैम्पो में तीन व्यक्तियो आकाश कुमार जायसवाल को पकड़ा जिसके पास से कुल 212 पुड़िया (हेरोइन), 31 सौ रूपया, 03 मोबाइल फोन बरामद हुआ। उसके अलावा अमित पुत्र भानु से कुल 203 पुड़िया (हेरोइन), 700 रूपया मिला। तीसरे अभियुक्त सुशील प्रजापति पुत्र स्वर्गीय छेदी लाल से कुल 158 पुड़िया (हेरोइन) बरामद हुई। उसके पास से 300 रूपया मिला। तथा सुशील का टैम्पो (जिसपर तीनो व्यक्ति सवार थे) बरामद कर अभियुक्तों को भटौरा अण्डर पास से दिन में करीब 11 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अलग अलग संबंधित धाराओं व एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भटौरा अण्डर पास से कार्रवाई
₹30 हजार कीमत की 23 ग्राम हेरोइन संग 3 अभियुक्त गिरफ्तार
तीनों कब्जे से ₹4100 व टेंपो भी किए गए बरामद