




आज़मगढ़ : श्री राणीसती श्याम भक्त मंडल द्वारा चौक स्थित अठवरिया मैदान में शनिवार की शाम श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता से आए गायक कलाकारों ने खूब धमाल मचाया।
कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम बाबा की ज्योत प्रचलित कर हुआ देर शाम कोलकाता से आए गायक कलाकार सौरव शर्मा ने मंच की बागडोर संभाली उन्होंने कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, तेरा ही सहारा हमें तेरा ही सहारा तथा तेरे होते मेरी हर कैसे होगी सरकार हम तो खड़े तेरे द्वार सुन ले करुण पुकार हारे के सहारे आजा जैसे एक से एक दिल के छूने वाले भजनों के साथ आगाज किया। विवेक शर्मा की भजनों की गंगा में श्याम भक्त रात 12 बजे तक गोते लगाते रहे। इसके पश्चात रात 12 बजे कोलकाता से ही आए विवेक शर्मा ने मंच पर अपने कदम रखे तो तालिया की गडगड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। उन्होंने दानी होकर चुप क्यों बैठा, मेरे सपनों में आए खाटू के बाबा श्याम, दर्जी सीन दे निशान मन्ने खाटू जानो से तथा होली का गीत आज बिरज में होली रे रसिया सुन कर भक्तों को खूब नचाया।
दूसरी ओर दिल्ली से आए कार्यक्रम द्वारा मैदान में एक भव्य मंदिर सा पंडाल बनाया गया इसमें खाटू श्याम प्रभु की नैनाभिराम झांकी दाएं और मां दुर्गा, दादी राणी सती तथा बाई ओर भगवान शिव मां पार्वती तथा सालासर बालाजी की झांकी सजाई गई थी। मंडल द्वारा भंडारी का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर भाजपा मस्क यशवंत सिंह, गुड्डू मिश्रा, जय नाथ सिंह, कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा, सपा के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक संग्राम यादव ने श्याम प्रभु के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई।
इसी क्रम में रविवार को दिन में मारवाड़ी धर्मशाला से निशान यात्रा हाथी, घोड़े तथा बाजे गाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में सबसे आगे श्याम प्रभु की रथ पर एक सुंदर झांकी सजाई गई थी। यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से निकाल कर पुरानी सब्जी मंडी जमा मस्जिद पुरानी कोतवाली चौक बड़ा देव होते हुए भी नई गार्डन तक पहुंची। एक और जहां महिलाएं बच्चे पुरूष सारे श्याम प्रभु के एक-एक भजनों पर झूम नाच रहे थे तो दूसरी ओर भक्तगण अबीर-गुलाल व गुलाब की पंखुड़ियां से होली खेल रहे थे। श्याम भक्त अपने प्रभु को देखने के लिए सड़क पर पलक पांडे बेचकर खड़े थे वहीं घर की महिलाएं छत से गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित कर बाबा का स्वागत कर रही थी। जिधर से भी शोभायात्रा निकाली सड़के अबीर-गुलाल से पट गई, मानो ऐसा लग रहा था जैसे आज ही होली हो। जगह-जगह भक्तों द्वारा नाश्ते, चाय, पानी मिष्ठान आदि की व्यवस्था की गई थी। पूरे कार्यक्रम में शोभित आडूकिया परितोष रुंगटा बंटी, सौरव डालमिया, अभिषेक खंडेलिया चिंटू, संपत शर्मा, कन्हैया शर्मा, ओम अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हरि शर्मा, मनोज खेतान, भोलानाथ जालान, अंशु गोयल, मुन्ना अग्रवाल, अतुल अग्रवाल अजीत रुंगटा,, संजय यादव, श्याम सुंदर डालमिया, संजय डालमिया, विवेक सिंह, सोनी अग्रवाल, ऋत्विक जायसवाल रहे।