आजमगढ़ शहर के नरौली स्थित आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने बैठक कर स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। बूथ सेक्टर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया गया। चंद्रशेखर रावण ने कहा कि पिछले 2 साल में पार्टी ने मजबूती से काम किया है और बूथ सेक्टर को मजबूत किया है। पिछले कई दिनों से इटावा उन्नाव सीतापुर जैसे जिलों में उनके दौरे हो चुके हैं। आज आजमगढ़ में है कल मऊ में रहेंगे। लगातार बहुजन समाज को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और इसके लिए संघर्ष जारी है। वहीं उन्होंने बहुजन समाज के लिए बहन मायावती के किए गए कार्यों को भी याद किया और कहा कि जिस प्रकार से बाबा साहब अंबेडकर, मान्यवर, कांशीराम ने कार्य किया है। उसी प्रकार से बहन मायावती ने भी काम किया है। लेकिन अभी बहुत सा काम बाकी है जिसकी जिम्मेदारी आजाद समाज पार्टी ने उठाई है और उसके लिए लगातार संघर्ष कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरी तरीके से अपने को तैयार कर रही है। कहां पर वह मजबूत स्थिति में है और कहां अभी और काम करना बाकी है। इसको देखा जा रहा है।
नरौली स्थित आजाद समाज पार्टी के कार्यालय में बैठक
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने की बैठक,
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी की गई चर्चा