आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव में बीती रात में अज्ञात चोरों द्वारा श्री बाबा अवधुदास मंदिर परिसर में अंदर हनुमान मंदिर साई बाबा मंदिर में लगे 150 कुंतल के पीतल के कई छोटे बड़े घंटों को ताला तोड़ कर चोरी कर लिया गया। अल सुबह मंदिर की साफ सफाई के दौरान घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने स्थानीय थाना एवम डायल 112 पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी। मौके पर स्थानीय पुलिस व डॉग दस्ता के द्वारा मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना की जांच की गई। डॉग बेसो नदी तक जाकर वहां से वापस चला आया।नदी के पास घंटा टांगने वाला सीकड़ भी मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर पर एक वर्ष पहले भी चोरी हुई थी। श्रीनाथ शर्मा पुत्र दुलार ने मंदिर पर लगे पीतल के घंटे चोरी की तहरीर दी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जॉच की जा रही है।
बरदह थाना क्षेत्र के बीकापुर स्थित मंदिर परिसर में चोरी
150 कुंतल के कई पीतल के घंटे ताला तोड़ कर चोरों ने किया चोरी
स्थानीय थाना पुलिस व डॉग दस्ता ने चेकिंग