चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने पर सरायमीर थाना पुलिस को एसपी ने अपने कार्यालय में दिया पुरस्कार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना – सरायमीर को पुलिस के द्वारा
24 घण्टे के अन्दर पशु चिकित्सालय में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने पर शुक्रवार को एसपी अनुराग आर्य ने अपने कार्यालय पर टीम को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बता दें कि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत धारा 380 आईपीसी से सम्बन्धित पशु चिकित्सालय में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 02 बाल अपचारी व अन्य अभियुक्तगण मोहम्मद आरिफ पुत्र रहमत अली ग्राम हुसैनाबाद थाना निजामाबाद उम्र 19 वर्ष, उमाकान्त यादव पुत्र धर्मदेव यादव ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद थाना सरायमीर उम्र 22 वर्ष को दिनांक- 17 जनवरी 2024 को पुलिस टीम थाना सरायमीर के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त के सम्बन्ध में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में
उप निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल जनार्दन उपाध्याय, हेड कांस्टेबल जावेद अशरफ सिद्दिकी, कांस्टेबल रमेशचन्द गौड़ व कांस्टेबल अरविन्द गौतम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *