आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के निवासी पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित सावित्री के अनुसार उसकी ननद निशा की शादी 2010 में विश्व प्रताप पुत्र कतवारू निवासी अथरिया थाना कप्तानगंज के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन वह मायके में रहीं। इसके बाद ससुराल जब गई तो उनके साथ अत्याचार करने होने लगा। उनका पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था और कहता था कि तुम मर जाओ या भाग जाओ। पीड़िता ने कई बार निर्वहन करने का प्रयास किया। अपने मायके में भी सूचना दी मायके वालों ने भी बातचीत की लेकिन ससुराल में पति व ससुराल वालों का अत्याचार बढ़ता ही गया। इसी क्रम में 17 सितंबर को पीड़िता निशा ने अपने मायके में मां को कॉल कर मारपीट की बात कही और कहा कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बाद 18 सितंबर को सावित्री के मोबाइल पर निशा के ससुर की कॉल आई कि निशा को अस्पताल ले गए थे जहां हार्ट अटैक से मौत हो गई है उसको घर ले आ रहे हैं इसलिए तुम लोग आ जाओ। मायका पक्ष जब निशा के ससुराल पहुंचा तब शव के ऊपर से साड़ी हटाई गई तो देखा कि गले में फंदे का निशान है। जबकि ससुराल वाले हार्ट अटैक की बात कर रहे थे। मृतका की सास ने कहा कि वह फंदे से उतारी है। मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी नहीं दर्ज किया है। न ही कोई कार्रवाई कर रही है। इसलिए पीड़ित परिवार को एसपी ऑफिस आना पड़ा है।