

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र की निवासिनी 22 वर्षीया पीड़िता ने सोमवार को स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि हदीसा रामपुर गांव निवासी युवक पंकज यादव पुत्र मेवालाल विगत तीन वर्षो से बहला फुसलाकर प्रेमजाल में फंसा कर शादी करने का वादा कर अपने घर पर बुला कई बार दुष्कर्म किया। रविवार सात जनवरी को एक बार फिर अपने घर पर बुलाया कमरे का दरवाजा बन्द कर बाहर से ताला लगा कर भाग गया। डायल महिला हेल्प लाइन पर सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से बाहर निकाला। शादी करने से इनकार कर घर छोड़ कर फरार हो गया। मोबाइल फोन में अश्लील फोटो भी खींच लिया है। परिवार के लोगो द्वारा अन्य जगह शादी तय हुआ था। उसको भी तोड़वा दिया। धमकी दिया कि किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे और फोटो वीडियो वायरल कर देंगे। मामले में तहरीन मिलने के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बरदह क्षेत्र निवासिनी युवती ने दुष्कर्म का लगाया आरोप
शादी का झांसा देकर युवक पर आरोप लगाकर दी तहरीर
युवक पर अपने घर में बंद कर फरार होने का आरोप