

आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय में नए शिक्षा सत्र से मेडिकल की पढ़ाई के लिए नए पीजी कोर्स के संचालन की मंजूरी शासन ने दी है। इसके अंतर्गत तीन विधाओं में पीजी कोर्स होंगे और प्रत्येक विधा से तीन से चार कैंडिडेट का चयन हो सकता है।
बता दें कि मंडलीय चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए डॉक्टरों की तैनाती शासन की तरफ से की जा रही है। इसके साथ ही अब एमबीबीएस कोर्स के बाद यहां पर अभ्यर्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए मौका मिलेगा। इसके लिए यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। चिकित्सालय प्रबंधक पवन कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यहां पर डीएनबी कोर्स शुरू होने वाला है। जिसमें ऑर्थो सर्जरी, जनरल सर्जरी और मेडिसिन शामिल है। मार्च या अप्रैल से इसको शुरू कर दिया जाएगा।
मंडलीय जिला चिकित्सालय में तीन विधाओं में होगा पीजी कोर्स
चिकित्सालय प्रबंधक पवन कुमार चतुर्वेदी ने दी जानकारी
ऑर्थो सर्जरी, मेडिसिन, जनरल सर्जरी में होगा डीएनबी कोर्स