मंडलीय जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक में आई नई मशीन, बिना ब्लड डोनेट किया निकालेगी प्लेटलेट

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय में एक मशीन शासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर से प्लेटलेट निकाला जा सकता है। इसके अलावा भी इसके कई प्रयोग है। मामले में ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार ने जानकारी दी। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में प्लेटलेट की डिमांड ब्लड बैंक में काफी ज्यादा बढ़ गई है और लोगों में प्लेटलेट की कमी का भी पता लगाने के लिए जगह-जगह मशीन लगी है। जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ी है। प्लेटलेट की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए ब्लड बैंक पर ज्यादा बोझ आ गया था और किसी को भी ब्लड प्लेटलेट की जरूरत होती थी तो उसको ब्लड डोनेट करना पड़ता था। लेकिन अब एक नई मशीन शासन की तरफ से ब्लड बैंक को उपलब्ध करा दी गई है। जिसके माध्यम से स्वस्थ व्यक्ति के एक हाथ में नीडल से ब्लड निकल जाएगा और वह मशीन से परिष्कृत होगा। प्लेटलेट निकलने के बाद ब्लड वापस दूसरे हाथ की वेन से शरीर में चला जाएगा। इसके अलावा एक यूनिट ब्लड से तीन यूनिट प्लेटलेट निकालने की भी क्षमता यह मशीन रखती है। वही एक यूनिट ब्लड से प्लाज्मा और प्लेटलेट को भी अलग कर देगी। ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि यह इस मशीन का नाम करेंसी मशीन है और इसका उपयोग कंपनी के द्वारा इंस्टॉलेशन करने के बाद अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा।

मंडलीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आई नई मशीन

शरीर से प्लेटलेट निकालने के लिए बनी है यह मशीन

पहले प्लेटलेट के लिए ब्लड डोनेट करना पड़ता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *