पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, टप्पेबाजी, ठगी गिरोह का भंडाफोड़, एक शातिर अभियुक्त घायल, एक अन्य भी गिरफ्तार, जेवरात, अवैध तमंचा-कारतूस, नकदी व मोटरसाइकिल बरामद

Uncategorized

आजमगढ़: थाना फूलपुर पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि टप्पेबाजी, ठगी की घटनाओं में संलिप्त 03 शातिर बदमाश बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से दुर्वाषा की ओर से कस्बा फूलपुर की तरफ आ रहे हैं, जिनके पास ठगी के जेवरात एवं अवैध तमंचा-कारतूस मौजूद हैं।
सूचना पर थानाध्यक्ष फूलपुर सच्चिदानन्द पुलिस बल द्वारा घेराबंदी की गई। दुर्वाषा की ओर से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, किंतु बदमाश पुलिस को देखकर बाएँ मुडियार रोड की ओर मुड़कर भागने लगे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। अपने को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश राजेश हरिजन पुत्र स्व0 चन्द्रभान निवासी ग्राम रम्मोपुर, थाना दीदारगंज, (उम्र लगभग 35 वर्ष) के बाएँ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अन्य बदमाश प्रमोद हरिजन पुत्र स्व0 मधुबन निवासी ग्राम खानजहाँपुर, थाना फूलपुर (उम्र लगभग 25 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर भेजा गया, जहाँ से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।
22.12.2025 को आवेदिका सुनरा पत्नी दशरथ निवासी चकनूरी, थाना फूलपुर, द्वारा थाना फूलपुर पर सूचना दी गई कि दिनांक 20.12.2025 को वह बिजली का बिल जमा कर लगभग 11:00 बजे दिन में घर लौट रही थी। इसी दौरान खुरासों मोड़ के आगे दिल्ली दरबार के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे गुमराह कर बहला-फुसलाकर उसका मंगलसूत्र (सोने के लॉकेट सहित) एवं कान की बालियाँ उतरवा ली गईं तथा धोखे से कपड़े में लिपटा कागजों का बंडल थमा दिया गया।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना फूलपुर पर धारा 318(4) बीएनएस बनाम दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना स्थल से बरामदगी में

  1. एक मंगलसूत्र का लॉकेट (पीली धातु)
  2. दो कान के टॉप्स (पीली धातु)
  3. एक तमंचा .315 बोर
  4. एक खोखा कारतूस .315 बोर
  5. एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
  6. दो मोबाइल मल्टीमीडिया सेट
  7. ₹1770/- नकद
  8. एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस (बिना नम्बर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *