

आजमगढ़ शहर के हीरापट्टी में केंद्रीय विद्यालय से शिक्षक आवास परिसर व गांव जाने के रास्ते के तिराहे के समीप सड़क किनारे अंडरग्राउंड टोरेंट कंपनी की गैस पाइप लाइन में मंगलवार को दिन में किसी कारण से रिसाव से आग भड़क गई। लगातार आग जमीन के नीचे से भभकने से अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में दोनों तरफ लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। विद्यालय के अवकाश के समय होने के चलते धीरे धीरे भीड़ भी बढ़ गई थी। गैस सप्लाई कंपनी टोरेंट की गैस पाइपलाइन में आग से 1 घंटे तक मौके पर कोई भी कंपनी प्रतिनिधि नहीं पहुंच सका। कंपनी के प्रतिनिधियों को स्थानीय लोगों ने घटना से अवगत कराया। वहीं दूसरी तरफ आकस्मिक परिस्थिति के बावजूद देरी से आने के कारण को पूछने पर कंपनी के प्रतिनिधि आक्रोशित हो गए तथा स्थानीय लोगों से मीडिया प्रतिनिधि न बनने की हिदायत दे डाली। शहर कोतवाली प्रभारी शशि मौली पाण्डेय भी फोर्स के साथ पहुंचे। बता दें कि गैस पाइपलाइन के बराबर में ही विद्युत वितरण लाईन भी है जिसको बंद कराकर आग पर काबू पाया गया। ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के लोग कार्य कर रहे थे। आग लगने का कारण अज्ञात ही रहा। वही मामले में कंपनी के अधिकारी का कहना था कि सूचना के 8 मिनट के बाद ही उनके कर्मी ने पहुंचकर समीप के पाइपलाइन के कनेक्शन को बंद किया था लेकिन जो गैस बची थी वही निकल कर जलती रही।
हीरापट्टी में केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क से आग निकलने से हड़कंप
सड़क किनारे बिछी गैस पाइपलाइन में रिसाव
टोरेंट गैस कंपनी के कर्मियों ने एक घंटे बाद पाया गया आग पर काबू