लौदह इमादपुर के निवासी पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपने गांव में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मेंहनगर तहसील क्षेत्र के लौदह इमादपुर गांव निवासी पीड़ितों ने रविवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ग्रामीणों के अनुसार उनके ग्राम पंचायत में करीब 100 एकड़ भूमि में पानी के निकासी का रास्ता न होने चलते वहां पानी जमा रहता है। जिससे खेती-बाड़ी नहीं हो पाती है और करीब 100 लोगों का परिवार इससे प्रभावित हो रहा है। करीब 10 वर्ष से गांव के पांच दबंग किस्म के लोगों ने पानी निकासी के रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके चलते पानी के निकलने का रास्ता नहीं है। सभी पीड़ित परिवारों का जीविकोपार्जन खेती से ही होता है लेकिन पानी में खेत के डूबे रहने के चलते मुश्किल से थोड़ी सी धान की फसल हो पाती है। मामले में पहले भी 15 बार मेंहनगर तहसील पर प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन हमेशा कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मेंहनगर लौदह इमादपुर के निवासी पीड़ितों ने लगाई गुहार

कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर पीड़ित ग्रामीणों ने लगाई गुहार

गांव में दबंगों के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *