आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय में उचक्कागिरी की घटना खत्म होने का नाम नहीं ली रही है। इसी क्रम में शनिवार को अपने परिचित मरीज को देखने आए बरदह थाना क्षेत्र निवासी युवक का मोबाइल युवक ने दिनदहाड़े उड़ा लिया। पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें साफ तौर पर युवक चार्ज में लगे मोबाइल को निकाल कर आराम से ले जाते दिखाई दे रहा है। बरदह थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी शुभम यादव के अनुसार वह अपने बहनोई अरविंद को, जो कि मंडलीय जिला चिकित्सालय के ऑर्थो वार्ड में बेड नंबर 16 पर भर्ती हैं, उनको देखने आया था। बेड के बगल में ही स्विच बोर्ड में चार्जर के साथ मोबाइल लगा दिया था। वहां कुछ लोग मौजूद थे। उचक्का गिरी करने वाला युवक भी दूसरे बेड पर बैठा था। जैसे ही लोगों का ध्यान बंटा आरोपी युवक चार्जर में से आराम से मोबाइल निकालकर कान पर लगाते हुए बाहर चला गया। लोग समझे कि वह अपने मोबाइल से बात कर रहा है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पीड़ित ने अस्पताल प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
मंडलीय जिला चिकित्सालय में वार्ड से दिनदहाड़े मोबाइल चोरी
मरीज को देखने आए युवक का मोबाइल उचक्के ने उड़ाया
सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद, पीड़ित ने की शिकायत