गांव में दिखा तेंदुआ, तेंदुआ को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम, इलाके में दहशत

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के खादा रामपुर गांव के पास से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के पास रविवार की रात करीब 8 बजे ग्रामीणों ने एक तेंदुआ देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तेंदुआ को पकड़ने की कवायत जैसे ही शुरू किया, तेंदुआ भाग कर पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे में जल निकास के लिए लगे पाइप में घुसकर बैठ गया । अब टीम उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रही है । वही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई ।
बताते चलें कि खादा रामपुर गांव से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे गुजरता है । इसके पास में ही आबादी के निकट रविवार की रात आठ बजे ग्रामीणों ने एक तेंदुआ को देखा तो हड़कंप मच गया । आनन फानन में ग्रामीणों के द्वारा सूचना 112 पर दी गई । जिसके बाद अहरौला थाना पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम डीएफओ गंगाधर मिश्रा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची । टीम ने तेंदुए को पकड़ने की कवायत में जुट गई ,लेकिन तेंदुआ भाग कर पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे में जल निकासी के लिए लगे मोटे पाइप में घुसकर बैठ गया । इसके बाद टीम अब पाइपलाइन के दोनों तरफ मुहाने पर जाल डालकर उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रही है, ताकि उसे पकड़ा जा सके। सोमवार को दोपहर तक तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका।वहीं डिप्टी रेंजर ज्ञान प्रकाश वर्मा का कहना है कि लखनऊ से ट्रेंकुलाइजर गन के स्पेशलिस्ट को बुलाया गया है ताकि तेंदुआ को बेहोश कर पकड़ा जा सके । वहीं आसपास के ग्रामीणों में तेंदआ के आने से लोगों में दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *