

निजामाबाद क्षेत्र के बड़ागांव के मैरेज हाल में समाज सेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। निजामाबाद तहसील के उपजिलाधिकारी संत रंजन समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
उनके जीवन के बारे में प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने कहाकि पंडित यज्ञनाथ मिश्र ने अपने जीवन काल में शुरू से प्रतिभा वान व्यक्ति थे। वे हाकी प्रतियोगिता में ब्रिटिश सरकार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशो में खेले थे। ब्रिटिश सरकार द्वारा दर्जनों एवार्ड प्राप्त किया थे और आजमगढ़ के लालगंज, चण्डेश्वर व निजामाबाद में कई विद्यालय के फाउंडर कमेटी में भी थे। विशिष्ट अतिथि मुहम्मद पुर ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने यज्ञ नाथ मिश्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि पूरे क्षेत्र के लोकप्रिय व्यक्ति थे उनके द्वारा किये गये कार्यो को लोग सदैव याद करेंगे
रानी की सराय के ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह ने कहाकि पंडित यज्ञनाथ मिश्र जी तत्कालीन विधायक चन्द्रबली ब्रह्चारी के प्रतिनिधि रहे। पूरे क्षेत्र के लोग उन्हें जग्गी बाबू के नाम से जाना जाता था। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्रहरी पांडेय एडवोकेट ने किया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट संघ आजमगढ़ के संतोष यादव, सेराज आज़मी, प्रवीण सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष, लालमन यादव, बाबा संतनाम सिंह, शाहनवाज, ओमप्रकाश मिश्र, राकेश पाठक, सर्वेश तिवारी, दिनेश चंद्र मिश्र, इमरान शेख, अबुजर आजमी, अतुल मिश्र, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में उनके पुत्र भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्रनाथ मिश्र ने लोगों का आभार व्यक्त किया।
समाज सेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र की मनाई गई पुण्यतिथि
कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम, ब्लॉक प्रमुख समेत अन्य लोग
गोष्ठी का हुआ आयोजन, व्यक्तित्व पर डाला गया प्रकाश