आजमगढ़ जनपद में एक मजदूर ने अपने मालिक पर मजदूरी का पैसा मांगने पर उसे पीटने का आरोप लगाया है | जिसे इलाज़ हेतु मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है |
जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में सरदहा बाज़ार निवासी संजय वर्मा नामक एक व्यक्ति रहता है | जो आजमगढ़ के सिविल लाइन स्थित एक शराब ठेका के पास चीखने की दूकान पर मजदूरी करता है | आरोप है कि 10 फरवरी के दिन अपनी मजदूरी का पैसा मांगने पर चीखने की दूकान का मालिक इसे मारा पिटा है | मार-पीट से घायल मजदुर संजय वर्मा को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज़ डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
मजदूरी का पैसा मांगने पर मजदूर को दुकानदार ने पीटा
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के सिविल लाइन का मामला
महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार निवासी है मजदूर