मेहनाजपुर थाना के बहलोलपुर गांव की रहने वाली सोनी पत्नी अरविन्द राजभर ने मेहनाजपुर थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 13 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे उनका पति अरविन्द राजभर पुत्र सूराहू राजभर उनसे शराब पीने के लिए रुपया मांग रहा था। जब शराब पीने के लिए उसने रुपया नहीं दिया तो उसका पति गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगा। बीच बचाव करने पहुची उसकी पुत्री नन्दिनी को भी उसके पति ने मारा पीटा। इस मारपीट में उसकी पुत्री नन्दिनी के बाए पैर में चोट आयी। यही नहीं इसके बाद पति जान से मारने की भी धमकी दिया। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति अरविन्द राजभर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को थानाध्यक्ष मेहनाजपुर ने बताया कि पीड़ित पत्नी की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
मेहनाजपुर थाना के बहलोलपुर गांव में मारपीट
शराब पीने के लिए रुपया न देने पर आरोपी ने अपनी पत्नी व बेटी को किया घायल
पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज थाना में दर्ज कराया मुकदमा