

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यालय के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने निर्देश जारी किया था। जनपद के समस्त अधिकारीगण को अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी गण को उक्त निर्देशों का अवलोकन कर पढ़कर सुनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में शुक्रवार को पुलिस लाईन आजमगढ़ व जनपद के समस्त थानों पर परेड में बलवा ड्रिल कराया गया। इस दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में समुचित सुरक्षा एवं सुगम यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे तथा अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित होटल, ढाबा, पेट्रोल पम्प समेत अन्य स्थानों पर आवश्यक चेकिंग करते हुए मुख्यालय द्वारा जारी निर्देंशों को अवगत करायेंगे। जनपद में हाइवे व मुख्य मार्गों पर यूपी 112 पीआरवी के 02 व 04 पहिया वाहनों से सक्रिय एवं प्रभावी पेट्रोलिंग किया जायेगा। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों, टैबलेट व अन्य उपकरणों के बेहतर रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु वृहद संख्या में श्रद्धालुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सड़क एवं रेलमार्ग से अयोध्या आगमन, प्रवास तथा प्रस्थान किया जायेगा। इसके दृष्टिगत जनपद में समुचित सुरक्षा एवं सुगम यातायात प्रबंधन समय से किया जायेगा। जनपद के मुख्य मार्गों पर लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को सूचीबद्ध कराते हुए क्रियाशील कराया जा रहा है तथा समस्त प्रतिष्ठान, भवन स्वामी को जागरूक कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं।
मुख्यालय के निर्देश पर एसपी का सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को निर्देश
पुलिस लाइन व सभी थाना में कराया गया बलवा ड्रिल
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा की विशेष तैयारी