


आज़मगढ़ में ऑनलाइन हाजिरी लगाने के आदेश की सूचना को लेकर सफाई कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। इस आदेश को तत्काल वापस लेने या स्थगित करने की मांग की जा रही है। आदेश के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को कुंवर सिंह उद्यान में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की।
बैठक के बाद सफाई कर्मचारी के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि सरकार सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए बाध्य कर रही है जबकि 60 फीसदी से अधिक सफाई कर्मचारी मोबाइल चलाना जानते ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में 19 फरवरी को मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 28 फरवरी को लखनऊ में सफाई कर्मचारी घेराव करेंगे।
ऑनलाइन हाजिरी लगाने के आदेश की सूचना से आक्रोश
सफाई कर्मचारियों ने कुंवर सिंह उद्यान में की बैठक
आदेश वापस लेने की मांग संग बनाई आंदोलन की रणनीति