HIV व AIDS विषय पर जनपद स्तरीय जागरूकता को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन

Blog
Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ द्वारा संचालित मेन स्ट्रीमिंग के अन्तर्गत HIV एड्स विषय पर जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आईएन तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यकम नेशनल एड्स कन्ट्रोल आर्गनाइजेशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रोग्राम है। राज्य मे इस कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा किया जाता है, इस समय कार्यक्रम का 5वां चरण है, जो अप्रैल 2021 से लागू है। नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम के अनुसार 95-95-95 का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। चतुर्थ चरण में यह लक्ष्य 90-90-90 था, चतुर्थ चरण में 72 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया। इस कार्यकम के अनुसार 2030 तक एचआईवी/एड्स का उन्मूलन किया जाना है। प्रदेश के 25 उच्च एच०आई०वी० जोखिम जनपदो मे आजमगढ भी शामिल है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्याशाला का उद्देश्य एचआईवी एड्स विषयक समुचित जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एचआईवी/एड्स मुक्त प्रदेश बनाना है। इसके साथ ही एचआईवी/एड्स संक्रमितो के प्रति साकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना है। कहा कि लोगों की मानसिकता में बसी भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है। उनको जागरूक करने की आवश्यकता है। एड्स के रोगी के पड़ोस में रहने से, एड्स रोगी के साथ खाने पीने, एक बिस्तर, एक तौलिया का उपयोग करने से, स्वीमिंग पुल मे एड्स रोगी के साथ तैरने से, एक दूसरे का वस्त्र पहनने से, मच्छर काटने से एवं खांसने व छिंकने से एचआईवी नही फैलता है। उन्होने कहा कि आज भी एचआईवी/एड्स से जुडे़ भेदभाव को समाप्त करने की आवशकता है। कभी-कभी इन्हे समानता के अधिकार से वंचित होना पड़ता है।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुरेन्द्र सिंह, एसआईसी जिला अस्पताल आजमगढ़ डॉ आमोद कुमार, सीएमएस जिला महिला अस्पताल डॉ विनय सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, सीडीपीओ, रेड क्रास सोसायटी के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सुनते हैं मुख्य विकास अधिकारी ने क्या जानकारी दी।

कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का हुआ आयोजन

HIV व एड्स विषय पर जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला

एड्स के प्रति भांतियों को दूर कर लोगों को जागरुक करने को लेकर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *