छात्र नेता रहे दुर्गेश यादव को सपा के युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर स्वागत समारोह का किया गया आयोजन

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के नेहरु हॉल सभागार में शनिवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजमगढ़ के डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दुर्गेश यादव को पार्टी नेतृत्व ने युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बनाया है। जिसको लेकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व दुर्गेश यादव का कलेक्ट्रेट क्षेत्र में युवा समर्थकों के साथ रोड शो भी हुआ। नेहरु हॉल सभागार में पहुंचने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद ईश दत्त यादव, पूर्व एमएलसी राकेश यादव गुड्डू, पूर्व एमएलसी कमला यादव, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज समेत अन्य लोग रहे। अपने स्वागत से अभिभूत दुर्गेश यादव ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व के साथ जिले के नेताओं का जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया वहीं कहा कि लोकसभा चुनाव में युवाओं को जोड़ने के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी को युवाओं, बेरोजगारों, किसानों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही केवल युवाओं, बेरोजगारों किसानों की लड़ाई लड़ती है। इसके अलावा यूपीपी की परीक्षा में पेपर लीक को लेकर सरकार की नाकामी की बात कही।

नेहरु हॉल सभागार में समाजवादी पार्टी का हुआ कार्यक्रम

सपा के युवजन सभा के जिलाध्यक्ष का स्वागत समारोह

छात्र नेता रहे दुर्गेश यादव को युवजन सभा जिलाध्यक्ष बनाने पर स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *