आजमगढ़ के थाना- मुबारकपुर की पुलिस द्वारा शनिवार को महिला आवेदक के बैंक खाते से फ्रॉड के माध्यम से ट्रान्सफर हुए कुल 35 हजार रूपया वापस कराया गया। बता दें कि पिछले वर्ष 06 अप्रैल को आवेदिका श्रीमती पूजा भारती निवासिनी ग्राम निबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के खाते से 35,000/- रूपये साईबर फ्राड के माध्यम से काट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा थाना स्थानीय के साईबर डेस्क पर प्रार्थना पत्र प्राप्त दिया गया। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर फोन कर व साईबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से कम्पलेन्ट दर्ज कराकर पीड़िता का पैसा होल्ड कराया गया। विधिक कार्यवाही कराते हुए थाना स्थानीय के साईबर टीम द्वारा आवेदक का पैसा वापस कराया गया। आवेदिका श्रीमती पूजा भारती निवासिनी ग्राम निबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के प्रार्थना पत्र की जाँच के क्रम में प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार के निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम एवं सीसी टीएनएस महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा द्वारा साइबर सेल की मदद से आवेदिका के कटे हुए कुल 35 हजार रुपए आवेदिका के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के खाते मे वापस कराया गया। आवेदिका ने अपना कटा हुआ रूपया वापस पाकर पुलिस जन का आभार व्यक्ति किया है।
मुबारकपुर थाना पुलिस ने नीबी बुजुर्ग निवासिनी महिला को दिलाई राहत
पीड़िता के बैंक खाते से फ्रॉड कर गायब हुए थे 35 हजार रुपए
मुबारकपुर पुलिस ने गायब रुपए को महिला के बैंक खाते में कराया वापस